Indur Hindi Samman Avm Kavi Sammelan Slideshow: इंदूर’s trip was created by TripAdvisor. Create a free slideshow with music from your travel photos.

Sunday, September 5, 2010

इंदूर हिंदी समिति की बैठक संपन्न

चित्र में दिखाई दे रहे हैं सर्वश्री  राजीव दुआ ,मोहन भाई वेदांत ,ओम प्रकाश जाजू , घनश्याम    पाण्डे,राज कुमार सूबेदार,श्रीराम सोनी, डॉ ओ.एम.शेख ,पवन पाण्डे ,सनिल दायमा, पार्षद श्रीबल्लभ  सारडा,प्रदीप श्रीवास्तवा ,श्रीमती अनुपमा सूबेदार ,श्रीमती कुसुम श्रीवास्तवा ,श्रीमती रंजू दुआ.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 इंदूर हिंदी समिति की बैठक संपन्न 
हिंदी दिवस,माह व् पखवाड़े  तक ही नहीं सिमटी है हमारी हिंदी ,हमारी आप की अपनी जुबान तो हिन्दुस्तानी है.जो सहज,सरल एवम ग्राह्य है. इसमें उर्दू की नफासत है तो देवनागरी का ठाठ अंदाज और अंग्रेजी का एटीटियुद भी.इस बात को यकीन के साथ कह सकते हैं कि हिंदी नई शबदावली के साथ आगे बढ़ रही है .इसी उद्देश्य को लेकर आंध्र प्रदेश के निज़ामाबाद (भविष्य में तेलंगाना )में इंदूर हिंदी समिति कि स्थापना एक लम्बे समय से कि गई है.जिसका सीधा  सा अर्थ है गैर हिंदी भाषी क्षेत्र में हिंदी के अलख को जलाये रखना .इसी सन्दर्भ में रविवार 5 सितम्बर शिक्षक दिवस (2 0 1 0 ) को निज़ामाबाद के सुखजीत स्टार्च मिल के अतिथि गृह में इंदूर हिंदी समिति कि एक बैठक समिति के अध्यक्ष राजीव दुआ ,मोहन भाई वेदांत ,ओम प्रकाश जाजू एवम घनश्याम पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका से सम्मानित श्रीमती हरबंस कौर एवम आदर्श हिंदी महा विधालय के पूर्व  प्राचार्य डॉ ओ.एम्.शेख को चेन्नई विश्व विधालय द्वारा "निज़ामाबाद में मार्केटिंग वयवस्था " पर  लिखे गए शोध के लिए डाक्टरेट कि उपाधि प्रदान करने पर  आगामी 25 सितम्बर को समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जायेगा.इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी हिंदी में राखी जाएगी.जिसमें बाहर से हिंदी के प्रतिष्ठित विद्वान् को आमंत्रित किया जायेगा.इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर माह के तीसरे शनिवार को समिति कि बैठक होगी ,जिसकी सूचना हर सदस्य को एस.एम. एस .द्वारा दे दी जाएगी.वहीँ यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष के अंत तक एक व्यापक स्तर पर कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया जायेगा.जिसमें स्थानीय कवियों के साथ ही बाहर के प्रतिष्ठित कवियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. जिस पर सभी सदस्यों नए अपनी अनुमति प्रदान कर दी.बैठक में सर्व श्री  राजीव दुआ ,मोहन भाई वेदांत ,ओम प्रकाश जाजू , घनश्याम पाण्डे,राज कुमार सूबेदार,श्रीराम सोनी,
 डॉ ओ.एम.शेख ,पवन पाण्डे ,सनिल दायमा, पार्षद श्री बल्लभ सारडा,प्रदीप श्रीवास्तवा ,श्रीमती अनुपमा सूबेदार ,श्रीमती कुसुम श्रीवास्तवा ,श्रीमती रंजू दुआ आदि उपस्थित थीं.

इंदूर हिंदी समिति एक नजर में 
----------------------------------------
अध्यक्ष :राजीव दुआ 
उपाध्यक्ष :(1) ओ .एम.शेख 
             (2)श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा 
मंत्री:       एडोकेट राज कुमार सूबेदार 
उपमंत्री: पवन पाण्डे 
कोषाध्यक्ष :घनश्याम पाण्डे
संरक्षक: सर्वश्री मोहन भाई वेदांत,ओम प्रकाश जाजू ,विजय कुमार मोदानी ,सीताराम पाण्डे,दामोदर लाल जोशी,प्रदीप श्रीवास्तव ,श्रीमती हरबंस कौर .
सदस्य :सर्वश्री श्रीबल्लभ सारडा ,चन्द्र प्रकाश मोदानी,श्रीराम सोनी ,जुगल किशोर झंवर ,सुनील दायमा ,जीतेन्द्र मालानी,घनश्याम व्यास, श्रीमती सुषमा बोधनकर,
श्रीमती रंजू दुआ, श्रीमती अनुपमा सूबेदार ,श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव.

No comments:

Post a Comment