Indur Hindi Samman Avm Kavi Sammelan Slideshow: इंदूर’s trip was created by TripAdvisor. Create a free slideshow with music from your travel photos.

Tuesday, February 14, 2012

निज़ामाबाद क़ी एक शाम कवियों के नाम 
गत दिनों निज़ामाबाद (आन्ध्र प्रदेश) के राजीव गाँधी आडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में इंदूर हिंदी समिति ,निज़ामाबाद ने हिदी में उल्लेखनीय कार्य के लिये हैदराबाद से प्रकशित हिंदी दैनिक "स्वतंत्र वार्ता "के समूह संपादक डॉ राधेश्याम शुक्ल  एवम निज़ामाबाद के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव को क्रमश सन 2011 एवम 2012 के लिये "इंदूर हिंदी सम्मान से नवाजा गया  | यह सम्मान शहर विधायक वाई लक्ष्मी नारायण ने प्रदान किये | सम्मान के रूप मै शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह एवम सम्मान पत्र प्रदान किये गए | इस अवसर पर बोलते हुए डॉ सुकल ने कहा कि दक्षिण में हिदी क़ी बात चलती है तो यही कहा जाता है कि यह क्षेत्र गैर हिंदी भाषी है, जो कि एक भ्रम है ,हिंदी तो पूरे देश के साथ -साथ विश्व के कई देशों में बोली ,जानी व समझी जाती है | फिर इसे किसी एक क्षेत्र में बांधना कहाँ तक न्यायोचित होगा | वहीँ श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सही मायने में देखा जाय तो हिंदी भाषा के साथ -साथ अपनी संस्कृति को बचे रखने में मारवाड़ी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है | उत्तर से दक्षिण या पूर्व से पश्चिम में कहीं भी जाएँ तो आप पाएंगे क़ी वहाँ रहने वाले मारवाड़ी समाज के लोग हिंदी भाषा ही बोलते हैं | कितना बड़ा उद्योगपति क्यों न हो वह हिंदी अखबार व पत्रिकाए ही मंगवाते हैं,केवल दिखाने के लिये नहीं पढ़ते भी हैं , क्यों न उन्हें दो-तीन दिन बाद मिले | इस वासर पर हिंदी समिति के मंत्री राज कुमार सूबेदार ने समिति क़ी रूप रेखा पर प्रकाश डाला ,जबकि अध्यक्ष राजीव दुआ ने समिति के  आगामी कार्यक्रमों का विवरण दिया| वहीँ  समिति द्वारा इस मौके पर "निज़ामाबाद क़ी एक शाम - कवियों के नाम " का आयोजन भी किया गया ,जिसमे देश के प्रतिष्ठित हास्य,वीर एवम श्रृंगाररस के कवियों ने भाग लिया | भाग लेने वाले कवियों  में शामिल थे  राजस्थान कोटा से कुंवर जावेद,मध्य प्रदेश के रतलाम से धमचक मुल्तानी एवम इंदौर से अतुल ज्वाला ,लखनऊ उत्तर प्रदेश से नरेश निर्भिक,महाराष्ट्र के मलेगावं से मुजावर मलेगावी एवम हैदराबाद क़ी श्रीमती ज्योति नारायण के साथ-साथ सथानीय कवियों में शामिल थे विजय कुमार मोदानी ,अशफाक असवी,रहीम कमर ,जलाल अकबर,सीताराम पाण्डे ,गंगाधर एवम रियाज तन्हा | कविसम्मेलन क़ी अध्यक्षता क़ी पुरषोत्तम सोमानी ने तथा संचालन किया कुंवर जावेद ने | देर सुबह तक चले इस कवि सम्मेलन का आनंद श्रोताओं ने भर पूर उठाया | 

Wednesday, January 18, 2012

डॉ राधेश्याम शुक्ल

डॉ राधेश्याम शुक्ल 
एवम प्रदीप श्रीवास्तव
को इंदूर हिंदी सम्मान  

निज़ामाबाद |   इंदूर हिंदी समिति,निज़ामाबाद द्वारा दक्षिण भारत में हिंदी के विकास में महत्त्व पूर्ण 
योगदान के लिये दिया जाने वाला सन २०११ एवम २०१२ के पुरस्कारों क़ी घोषणा बुधवार को 
समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में क़ी गई|प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजीव दुआ एवम सचिव एड राज कुमार सूबेदार ने बताया हे कि सन २०११ का इंदूर हिंदी सम्मान स्वतंत्र वार्ता के समूह संपादक डॉ राधेश्याम शुक्ल को तथा सन २०१२ का स्वतंत्र वार्ता निज़ामाबाद के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव को दिया जायेगा | प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार एवम मानस मर्मग्य डॉ शुक्ल को विगत पंद्रह वर्षों से दक्षिण भारत में हिंदी पत्रकारिता के विकास  एवम हिंदी क़ी सेव के लिये दिया जा रहा है | डॉ शुक्ल को अब तक कई पुरस्कारों व सम्मानों से नवाज जा चुका हे |

प्रदीप श्रीवास्तव
हाल ही में  उन्हें रामनाथ गोयनका पत्रकार शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया था | जबकि प्रदीप श्रीवास्तव को भी इसी क्षेत्र में हिंदी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा रहा है |जिन्हें गत वर्ष  आल इण्डिया स्माल  न्यूज पेपर्स एसोसिएसन (आइसना )द्वारा भोपाल में राष्ट्रिय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया था |श्री श्रीवास्तव को सन २०१० में ओड़िसा के थियेटर मूवमेंट द्वारा कोणार्क पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया था |शनिवार २१ जनवरी क़ी शाम ८ बजे  निज़ामाबाद के राजीव गाँधी आडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में यह सम्माननिज़ामाबाद के शहर विधायक वाई लक्ष्मीनारायण प्रदान करेंगे|प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन "निज़ामाबाद क़ी एक शाम,कवियों के नाम " का भी आयोजनकिया गया है | जिसमे राजस्थान कोटा के कुवंर जावेद,मध्य प्रदेश के रतलाम से धमचक मुल्तानी,इंदौर के अतुल ज्वाला (इन्दौरी)उत्तर प्रदेश के ,लखनऊ से नरेश निर्भीक एवम फैजाबाद से सुश्री व्याख्या मिश्रा के साथ - साथ सथानीय हिंदी व उर्दू के कवि एवम शायर भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध करेंगे |