Indur Hindi Samman Avm Kavi Sammelan Slideshow: इंदूर’s trip was created by TripAdvisor. Create a free slideshow with music from your travel photos.

Tuesday, October 5, 2010



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इंदूर हिंदी सम्मान से सम्मानित डॉ शेख,श्री संतोष कुमार एवम श्रीमती हरबंस कौर के साथ बाएं से दायें सर्व श्री पवन पाण्डे,मुख्य अतिथि उपायुक्त पी.ऍफ़ निज़ामाबाद,समिति के मंत्री राजकुमार सूबेदार ,अध्यक्ष राजीव दुआ एवम स्वतंत्र वार्ता निज़ामाबाद संस्करण के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
डॉ शेख,संतोष कुमार एवम हरबंस कौर 
इंदूर हिंदी सम्मान -2010 से सम्मानित
निज़ामाबाद. शनिवार दो अक्तूबर  की रात निज़ामाबाद के राजस्थान भवन में इंदूर हिंदी समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में आदर्श हिंदी महा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ओ. एम. शेख ,नव्यभारती ग्लोबल स्कुल के प्रबंध निदेशक के.संतोष कुमार एवम सरकारी जूनियर कालेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती हरबंस कौर को इंदूर हिंदी समिति के तत्वावधान में वर्ष 2009 -2010 के लिए "इंदूर हिंदी सम्मान -2010 " से सम्मानित किया गया.यह सम्मान उन्हें भविष्य निधि कार्यालय के आयुक्त मोहम्मद एच .वारसी ने प्रदान किया.सम्मान के रूप में सभी सम्मान ग्राहिताओं को शाल,श्रीफल ,स्मृतिचिन्ह एवम सम्मान पत्र प्रदान किये गए .श्रीमती हरबंस को इनरव्हील क्लब ऑफ़ निज़ामाबाद की सिक्रेटरी श्रीमती अनुपमा सूबेदार,समिति की सदस्याएं श्रीमती ज्योतस्ना शर्मा,श्रीमती रंजू दुआ एवम श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव ने प्रदान किये.डॉ शेख को हाल में ही मद्रास यूनिवर्सिटी द्वारा उनके शोध निबन्ध "निज़ामाबाद के बाज़ार एवम मार्केटिग "पर डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की है.जबकि के. संतोष कुमार को अपने विद्यालय में हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है. वहीँ पांच सितम्बर 2010 को आन्ध्र प्रदेश सरकार ने हरबंस कौर को उत्तम शिक्षिका के सम्मान से नवाजा था,इस लिए दिया गया है.उल्लेखनीय है कि अस्वस्थता के कारण डॉ हरीश  चन्द्र विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सके,जिन्हें समिति के सदस्य हैदराबाद में जा कर प्रदान करेंगे . दूसरी तरफ डॉ किसोरी लाल व्यास कि तबियत मंच पर बोलते वक्त ख़राब हो गई ,जिन्हें बाद में दिया गया.इस कार्य क्रम में समिति के अध्यक्ष राजीव दुआ,मंत्री राज कुमार सूबेदार,कोषाध्यक्ष घनश्याम पाण्डे ,हिंदी दैनिक स्वतंत्र वार्ता के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव एवम तेलंगाना विश्व विद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक पवन कुमार पाण्डे भी उपस्थित थे.पता हो कि यह प्सम्मान हर वर्ष हिंदी सेवियों को समिति प्रदान करेगी .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment