Indur Hindi Samman Avm Kavi Sammelan Slideshow: इंदूर’s trip was created by TripAdvisor. Create a free slideshow with music from your travel photos.

Wednesday, January 5, 2011

रेरिख़ मेमोरियल ट्रस्ट की निदेशक आदम्कोवा मैत्री पदक से सम्मानित

रूसी-भारतीय सांस्कृतिक और वैज्ञानिक संबंधों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए भारत में रेरिख़ मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक अल्योना आदम्कोवा को रूस के  मैत्री-पदक से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी भारत में रूस के राजदूत अलेक्सांदर कदाकिन ने समाचार एजेंसी रिया नोवस्ती को दी है।अल्योना आदम्कोवा स्लोवाकिया की एक नागरिक हैं और एक प्रसिद्ध भारतविद् हैं। उन्होंने अपने जीवन के कई साल सोवियत संघ और भारत में बिताए हैं।सन् 2001 में भारत में रूसी दूतावास ने अल्योना आदम्कोवा को हिमाचल प्रदेश में नग्गर नामक स्थान पर स्थित रेरिख़ मेमोरियल ट्रस्ट की मुख्य संचालक और क्यूरेटर के पद पर नियुक्त किया था। उन्होंने नग्गर स्थित संग्रहालय की इमारत में एक आर्ट्स कॉलेज खोला और बड़े पैमाने पर प्रकाशन का काम शुरू कर दिया। उन्होंने रूस के बारे में 15 पुस्तकों, रेरिख़ परिवार के सदस्यों की कई रचनाओं और फ़ोटो एलबमों का प्रकाशन किया है।
आभार सहित रेडियो रूस

No comments:

Post a Comment